जो संभव ना हो उसके लिए ठीक नहीं है धरने- REET में पद बढ़ाने की मांग को लेकर CM गहलोत का बड़ा बयान: जयपुर के ओटीएस में RAS ट्रेनिंग प्रोग्राम, कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत का हुआ संबोधन, REET परीक्षा के पद 31 हजार से 50 हजार करने की मांग को लेकर बोले सीएम गहलोत- मैं चाहता हूं कमियां हो दूर, अभी कई होते हैं धरने, लेकिन जो काम संभव ना हो उनके लिए धरना नहीं है ठीक, अब कहते हैं कि REET के पद 50 हजार कर दो, अब बताओ यह कैसे हो सकता है, RAS वाले कह दे कि पद 1500 की जगह हो 3 हजार कर दो तो कैसे कर दें? सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट तक की है हमने कोशिश’, REET परीक्षा में पद बढ़ाने को लेकर जयपुर में दो माह से चल रहा है आंदोलन, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनके कैंप के विधायक सीएम गहलोत को इस मांग को लेकर लिख चुके हैं पत्र, अब सीएम गहलोत के बयान के बाद आंदोलन का और तेज होना है तय