प्रभारी चौधरी ने ली चुनाव प्रचार समिति की बैठक, फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का दोहराया संकल्प: कांग्रेस का ‘मिशन पंजाब’, अपनी सत्ता कायम रखने के लिए जी जान से जुटी कांग्रेस, आज चंडीगढ़ में हुई अहम बैठक, पंजाब कांग्रेस कार्यालय में हुई चुनाव प्रचार समिति की बैठक, इस अहम बैठक में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व पीसीसी चीफ सुनिल जाखड़ सहित अन्य सदस्य रहे मौजूद, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई गई है प्रचार समिति, बैठक में प्रभारी हरीश चौधरी ने सभी सदस्यों के साथ संगठन की आगामी रणनीति पर किया मंथन, बैठक में हरीश चौधरी ने कहा- ‘पंजाब के आमजन के साथ, सहयोग और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रदेश में एक बार फिर से बनेगी कांग्रेस की लोककल्याणकारी सरकार, यही हम सभी का है सामूहिक संकल्प’