‘बिहार में तेजस्वी की लालटेन बुझा कर आए है अब बंगाल में ममता की तृणमूल भी तिनके की तरह उड़ती दिखेगी’- नरोत्तम मिश्रा: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान कि, “BJP बंगाल में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी” के बयान पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि, पीके और सीके सब फीके होते हैं जब जनता खड़ी होती है, यही प्रशांत किशोर थे जो बिहार में तेजस्वी की लालटेन बुझा कर आए, अब ममता की तृणमूल भी तिनके की तरह उड़ती दिखेगी
RELATED ARTICLES