अगर किसी गरीब-कमजोर की तरफ उठाया हाथ तो मकान खोदकर बना दूंगा मैदान- शिवराज की खुली चेतावनी: मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान भी चले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की राह पर! रायसेन पहुंचे सीएम शिवराज का आया बड़ा बयान, कहा- गुंडे और बदमाश यह न समझ लें कि कांग्रेस और कमलनाथ की है सरकार, यह है मामा का राज, गड़बड़ की तो छोडूंगा नहीं, ये मामा का बुलडोज़र है, जब तक बदमाशों को दफन नहीं कर देता, तब तक यह रुकेगा नहीं, मध्य प्रदेश में जितने भी गुंडे और अपराधी हैं, वे सुन लें कि अगर किसी गरीब और कमजोर की तरफ़ उठाया हाथ तो मैं मकान खोदकर बना दूंगा मैदान, चैन से नहीं रहने दूंगा किसी भी कीमत पर’, शिवराज के बयान के सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, यूपी की जीत में सिरमौर बने बुलडोजर को अब शिवराज ने बनाया चुनावी हथियार, यूपी में बाबा का बुलडोजर के बाद अब एमपी में मामा का बुलडोजर हुआ तैयार
RELATED ARTICLES