अमित शाह का बस चले तो आज कर दें राजस्थान सरकार को बर्खास्त, लेकिन…-जोशी का जोरदार हमला: राजस्थान सरकार के पीएचईडी मिनिस्टर महेश जोशी का गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना, जोशी ने कहा- ‘अमित शाह का बस चले तो आज कर दें राजस्थान की सरकार को बर्खास्त, अमित शाह और भाजपा यह समझ चुके हैं कि राजस्थान में कांग्रेस के विधायक हैं एकजुट, ऐसे में अब वह प्रदेश में सरकार गिराने में नहीं हैं सक्षम, यही कारण है कि अब अमित शाह और भाजपा सरकार गिराने की बजाय 2023 के विधानसभा चुनाव पर कर रहे हैं फोकस, अब भाजपा को 2023 के चुनाव तो भूल ही जाना चाहिए और 2028 के चुनाव की करें तैयारी’, मंत्री महेश जोशी ने पीएम मोदी से किया निवेदन- ‘कृपा कर महंगाई और देश की समस्याओं की करें बात’

'BJP करे 2028 की तैयारी'
'BJP करे 2028 की तैयारी'
Google search engine