मैं किसी से नहीं डरता, हमें बोलने नहीं दिया जा रहा- पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद बोले राहुल गांधी: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ जारी, वहीं अपनी नेता से पूछताछ का कांग्रेसी नेताओं ने किया विरोध, वहीं हालात को नियंत्रण में करने में जुटी पुलिस ने कांग्रेसी सांसदों विधायकों और नेताओं को लिया हिरासत में, सांसदों और नेताओं के बाद अब पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी ले लिया है हिरासत में, सोनिया से पूछताछ के विरोध कर रहे राहुल गांधी विजय चौक पर जारी मार्च के दौरान बैठ गए थे धरने पर, पुलिस जब नेताओं को ले रही थी हिरासत में तब भी राहुल डटे हुए थे सड़क पर, ऐसे में करीब 45 मिनट के बाद पुलिस ने राहुल को लिया हिरासत में, खास बात यह कि पुलिस वैन में अकेले ले जाया गया राहुल गांधी को, जबकि इमरान प्रतापगढ़ी, केसी वेणुगोपाल, दीपेंद्र हुड्डा मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेताओं को पुलिस ने लिया है हिरासत में, वहीं हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा- मैं नहीं डरता किसी से, हमें बोलने नहीं दिया जा रहा

img 20220726 wa0148
img 20220726 wa0148

Leave a Reply