प्रधानमंत्री के मातृशक्ति कार्यक्रम के बाद रो पड़ी हेमा मालिनी तो बोले बीजेपी MLC- हीरोइन ही तो है: प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मातृशक्ति कार्यक्रम के बाद बीजेपी की महिला सांसद के निकले आंसू, फिल्म अदाकारा और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी के निकले आंसू, प्रयागराज एक परेड ग्राउंड में आयोजित मातृशक्ति कार्यक्रम से निकलते हुए हेमा मालिनी फंस गई भीड़ की धक्का-मुक्की में, इससे ड्रीम गर्ल को हुई इतनी परेशान कि छलक पढ़े उनकी आंखों से आंसू, इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारीयों ने संभाला मोर्चा, इसी बीच हेमा मालिनी से मिलने पहुंचे बीजेपी MLC सुरेंद्र चौधरी पुलिस से भिड़ते आये नजर, चौधरी चाहते थे ड्रीम गर्ल हेमामालिनी से मिलना, लेकिन पुलिस ने रोक दिया उन्हें अंदर जाने से, भड़के बीजेपी MLC ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- ‘वे हीरोइन ही तो हैं, मिलने में क्या दिक्कत है?, इसके बाद बीजेपी MLC बैठ गए धरने पर