विधायकों के हाथ की कठपुतली बनी गहलोत सरकार? MLA ने खुलेआम की मुख्यमंत्री को ब्लेकमेल करने की बात: निवाई विधायक प्रशांत बैरवा का बड़ा बयान- ‘मुख्यमंत्री जी से करूंगा रोड के लिए 200 करोड़ रुपयों की डिमांड, अभी तो हम कर सकते हैं मुख्यमंत्री को ब्लैकमेल भी, क्योंकि यह है विधायकों की सरकार’, निवाई में अयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में बैरवा ने दिया बड़ा बयान, इस बयान के निकाले जा रहे कई राजनीतिक मायने, हाल ही में प्रशांत बैरवा ने की थी पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मुलाकात, इसके बाद बैरवा नजर आए थे सीएम गहलोत के साथ एक कार्यक्रम में, सियासी कलह के दौरान पायलट कैंप को छोड़ गहलोत खेमे में शामिल हुए थे बैरवा, उसके बाद बैरवा ने हालही में की थी पायलट से मुलाकात, अब वायरल हो रहे इस 9 सैकंड के वीडियो में बैरवा सीएम गहलोत को ब्लेकमैल करने की खुले आम कर रहे बयानबाजी, एक विधायक कैसे मुख्यमंत्री को ब्लैकमेल करने की कह सकता है बात, तो क्या ये सही है कि गहलोत सरकार बन गई है विधायकों के हाथ की कठपुतली, भाजपा लगाती रही है ये आरोप की गहलोत सरकार में हर विधायक खुद को समझता है मुख्यमंत्री, अब बैरवा के बयान ने लगाई बीजेपी के आरोपों पर मुहर

तो क्या विधायकों की 'कठपुतली' बनी गहलोत सरकार?
तो क्या विधायकों की 'कठपुतली' बनी गहलोत सरकार?
Google search engine