gehlot on gajendra singh
gehlot on gajendra singh

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संजीवनी घोटाले को लेकर एक बार फिर केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत पर साधा निशाना, नवगठित जिलों के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- संजीवनी में घोटाला हुआ, गजेंद्र शेखावत जो केंद्र में मंत्री व जोधपुर सांसद है, संजीवनी घोटाले में उनका व उनके परिवार का नाम आ गया, संजीवनी घोटाले के पीड़ित लोग मुझसे मिलने आए, मेरी आंखों से आंसू आ गए, बहुत लोगों के हजारों लाखों-करोड़ों रुपए डूब गया, जोधपुर में मैं गया तो किसी के एक करोड़ किसी के दो करोड़ डूबने की बात सामने आई, तो मैं भावुक हो गया, मैंने गजेंद्र के गुरुजी को फ़ोन कर कहा कि लोगों के पैसे दिलवाए, इन्होंने विदेशों में फार्म हाउस खरीदे हुए हैं, तो मेरे खिलाफ गजेंद्र शेखावत ने मानहानि का केस करा दिया, मेरी आज उस केस में पेशी थी, मेरे ऊपर केस करने से अगर गरीबों का भला होता हो, तो मैं जेल जाने के लिए हूं तैयार, गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम आरोपी में आ गया है, उनको सफाई देनी चाहिए, गरीबों का पैसा दिलवाना चाहिए, यही तो मैं कह रहा हूं

Leave a Reply