राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदाहरण देकर समझाया कांग्रेस की अधिकार आधारित राजनीति क्यों है आवश्यक, गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा- राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 2008 से 2013 के कार्यकाल में हमने बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की थी शुरू, 2013 में बदल गई सरकार, 5 साल में महंगाई बढ़ने के बावजूद भाजपा सरकार के 5 वर्षों में जरूरतमंदों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में नहीं कि गई कोई बढ़ोत्तरी, 2018 में सरकार में आते ही हमने सामाजिक बढ़ाई सुरक्षा पेंशन, आगे कोई भी सरकार आए परन्तु जरूरतमंदों को तकलीफ ना हो, इसलिए हमने बनाया राजस्थान मिनिमम इनकम गारंटीड एक्ट, जिसमें न्यूनतम रोजगार के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हर वर्ष 15 प्रतिशत स्वत: बढ़ोत्तरी की व्यवस्था की निश्चित, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कभी भाजपा की नहीं रही है प्राथमिकता में, परन्तु राजस्थान मिनिमम इनकम गारंटीड एक्ट के कारण कल राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए लेखानुदान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 15 प्रतिशत की स्वत: हो गई है बढ़ोत्तरी, कांग्रेस की अधिकार आधारित राजनीति की सोच से गरीबों और जरूरतमंदों को मिलता रहेगा लाभ



























