बेरोजगारों पर लाठीचार्ज गहलोत सरकार के कुशासन की पराकाष्ठा, वादों से मुकरना बना आदत- राठौड़: REET के पदों को बढ़ाने के मांग को लेकर दिए जा रहे धरने को पुलिस द्वारा जबरन उठाने का मामला, बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज पर भड़के उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का बयान- ‘प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर बेरोजगारों की आवाज उठाने के लिए शहीद स्मारक पहुंचे शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ सहित अन्य अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज एवं उन्हें हिरासत में लेना है दुर्भाग्यपूर्ण, रीट अभ्यर्थियों की मांग को लेकर सरकार नहीं सुन रही है अपने विधायकों की भी, बेरोजगार युवाओं के साथ किये हर वादे से मुकरना और जायज मांगों पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों की आवाज को लाठी के दम पर कुचलना गहलोत सरकार की बन चुकी है आदत, शहीद स्मारक पर बेरोजगारों पर लाठीचार्ज गहलोत सरकार के कुशासन की पराकाष्ठा का है प्रमाण’, पुलिस ने आज जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे युवाओं के धरने को जबरन है उठा दिया