हरियाणा में किंगमेकर बने दुष्यंत चौटाला अब दिल्ली कूच की तैयारी में

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन में जेजेपी को उतारने की तैयारी में चौटाला, पहले आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर जींद से लड़ चुके हैं चुनाव

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रमख और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अब अपनी पार्टी को हरियाणा से आगे बढ़ाकर कर दिल्ली की सल्तनत की ओर ले जाने के मूड में है. हाल ही में हरियाणा में बीजेपी की सत्ता काबिज कराने में किंगमेकर बने दुष्यन्त चौटाला की निगाहें अब दिल्ली पर हैं. मात्र 12 विधायकों के दम पर सरकार में हिस्सेदारी के साथ उपमुख्यमंत्री बने दुष्यन्त चौटाला अभी काफी उत्साहित हैं.

सूत्रों की मानें तो आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए वो लगातार बीजेपी आलाकमान से संपर्क में हैं और करीब-करीब रणनीति बन चुकी है. चौटाला की निगाहें हरियाणा से सटी दिल्ली की करीब आधा दर्जन जाट बाहुल्य सीटों पर है. इन सीटों पर जेजेपी की दावेदारी को लेकर दोनों दलों के बीच बातचीत लगभग फाइनल हो चुकी है और सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

बता दें, जननायक जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर हरियाणा की जींद सीट पर पहले विधानसभा उपचुनाव और फिर इसी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. अब चौटाला उसी आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.

Politalks Bureau. Jannayak Janata Party (JJP) Pramukh and Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala are now in the mood to move their party from Haryana to the Sultanate of Delhi. Dushyant Chautala, who recently became kingmaker in taking over BJP’s power in Haryana, is now eyeing Delhi. Dushyant Chautala, who became deputy chief minister with a stake in the government on the strength of only 12 MLAs, is still very excited.

If sources are to be believed, JJP chief Dushyant Chautala is constantly in touch with the BJP high command to fight elections with the BJP in the upcoming Delhi assembly elections and it has become almost a strategy. Chautala is eyeing about half a dozen Jat dominated seats in Delhi adjacent to Haryana. The talks between the two parties regarding JJP’s claim on these seats are almost final and only formal announcement is yet to be made.

Let me tell you, the Jannayak Janata Party had fought the assembly by-elections first in Jind seat of Haryana and then the Lok Sabha elections from this seat in alliance with the Aam Aadmi Party. Now Chautala is preparing to enter the electoral arena against the same Aam Aadmi Party.

Leave a Reply