नाराजगी के सवाल पर बोले डोटासरा- एक भी विधायक नहीं है नाराज, पीसीसी में मंत्री करेंगे जनसुनवाई: मंत्रिमंडल पुनर्गठन पर बोले डोटासरा- कार्यकर्ताओं की पसंद से आलाकमान ने लिया फैसला, कार्यकर्ता हैं खुश, उपचुनाव में आए हैं अच्छे परिणाम, मोदी जी के शासन से आम लोग हैं प्रताड़ित, आगे के लिए की गई है नई शुरुआत, गहलोत सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देगी तरजीह’, प्रदेश कार्यालय में जल्द शुरू होगी मंत्रियों की जनसुनवाई, डेली होगी जनसुनवाई, हम उसका रोज लेंगे फीडबैक, सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा कार्यकर्ताओं और आमजन को, जल्द ही जिला अध्यक्षों के नामों ही होगी घोषणा, अभी विधायकों को भी दी जाएगी कई जिम्मेदारियां, मोदी सरकार से आमजन हैं परेशान, महंगाई चरम पर, कल दिल्ली में बुलाया गया है आगे के आंदोलन की रणनीति पर होगी चर्चा, 2023 में फिर से बनाएंगे सरकार, 2024 में मोदी सरकार की हो विदाई, एक भी विधायक नहीं है नाराज, कार्यकर्ता खुश, विधायक को बनाने वाले भी हैं खुश’

नाराजगी के सवाल पर बोले डोटासरा- एक भी विधायक नहीं है नाराज
नाराजगी के सवाल पर बोले डोटासरा- एक भी विधायक नहीं है नाराज
Google search engine