कांग्रेस ने जारी की 54 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पूर्व प्रधानमंत्री के पोते को मिला टिकट तो केजरीवाल के सामने अभी नहीं मिला प्रत्याशी

शुक्रवार शाम को ही आप छोड़ कांग्रेस में आए आदर्श शास्त्री को द्वारका से तो अलका लांबा को एक बार फोर चांदनी चौक से कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार देर शाम 54 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. शुक्रवार शाम को ही आप छोड़ कांग्रेस में आए आदर्श शास्त्री को द्वारका से तो अलका लांबा को एक बार फोर चांदनी चौक से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. वहीं राधिका खेड़ा को जनकपुरी से, अमरिंदर सिंह लवली को गांधीनगर से और हारून यूसुफ को बल्लीमारन से टिकट दिया गया है.

बता दें, दिग्गज कांग्रेसी रहे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री शुक्रवार को ही आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पार्टी की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया को कृष्णा नगर, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा को कालकाजी और चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद की पत्नी को संगम विहार से टिकट मिला है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: सट्टा बाजार के ताजा आंकड़ों में आम आदमी पार्टी को 34 से 38, भाजपा को 22 से 25 तो कांग्रेस को 8 से 10 सीटें

खास बात यह कि उप  मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस ने लक्ष्मण रावत को टिकट दिया है लेकिन नई दिल्लीमुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने भी अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.