राजस्थान में हुई मणिपुर जैसी घटना पर गर्माई सियासत, प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में महिला को निर्वस्त्र कर पीटने व घुमाने के मामले ने पकड़ा तूल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- यह प्रकरण मानवता को शर्मशार करने वाला है, सांसद बेनीवाल ने अलवर के थानागजी में महिला के साथ दुष्कर्म करके वीडियो वायरल करने, भीलवाड़ा में बालिका के साथ दुष्कर्म करके उसे जिंदा भट्टी में जला देने, जोधपुर में भाजपा समर्थित एक संगठन से जुड़े लोगो द्वारा शिक्षा के मंदिर में किए गए सामूहिक दुष्कर्म सहित कई घटनाओं का किया जिक्र, कहा- भाजपा-कांग्रेस के आपसी मिला झूली के खेल की वजह से राजस्थान में बढ़े अपराध, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- विडियो वायरल होने के बाद पुलिस हुई सक्रिय, जबकि विडियो सार्वजनिक रूप से बनाया गया था, ऐसे में पुलिस की बीट से लेकर इंटेलिजेंस तक नजर आए फेल, राजस्थान में अपराध है चरम पर, सरकार अपराध रोकने में नजर आ रही है नाकाम