राजस्थान विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का बड़ा दावा, कहा- कांग्रेस सत्ता में आएगी वापस, महंगाई राहत कैम्प से कांग्रेस का बढ़ गया है ग्राफ, विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महेंद्र चौधरी ने कहा- हम विधानसभा के इस सत्र में जो बिल लेकर आ रहे उसकी सरकार ने कर ली है पूरी तैयारी, विपक्ष को सोचना है क्या करना है, कांग्रेस तो पूरी तरह से है तैयार, विपक्ष को चुनाव की करनी है, इसलिए मचा रही है हल्ला, विपक्ष के पास चुनाव के लिए नहीं है कोई मुद्दा, महंगाई राहत कैम्प से कांग्रेस का बढ़ गया है ग्राफ, कांग्रेस वापस आएगी सत्ता में, वहीं कानून व्यवस्था को लेकर चौधरी ने कहा- मुख्यमंत्री गहलोत पहले ही बोल चुके है हर गलती मांगती है कीमत, जो भी दोषी होगा उसको मिलेगी सजा, गहलोत सरकार ने किए हैं जनता के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य