पंजाब में कांग्रेस ने जारी की 8 नामों की तीसरी सूची, सीएम चन्नी चमकौर और भादौर दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव: कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी, रविवार को जारी हुई इस सूची में कुल 8 उम्मीदवारों का नाम, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव, चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब (एससी) सीट और दूसरी भादौर से ठोकेंगे चुनावी ताल, कांग्रेस पार्टी ने जिन 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है उसमें तारसेम सिंह सियालका को अटारी से उम्मीदवार, सुखपाल सिंह भुल्लर को खेम करण, सतबीर सिंह सैनी को नवान शहर, इश्वरजोत सिंह चीमा को लुधियान साउथ, मोहन सिंह को जलालाबाद, चरणजीत सिंह चन्नी को भादौर, मनीष बंसल को बरनाला और विष्णु शर्मा को पटिलाया से बनाया उम्मीदवार

img 20220130 185134
img 20220130 185134
Google search engine