20 अक्टूबर को फिर एक मंच पर होंगे सीएम गहलोत और सचिन पायलट, इस बार ‘बाबा साहब’ बने सेतु: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट 20 अक्टूबर को एक बार फिर दिखेंगे एक मंच पर, चाकसू में बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर की सवा ग्यारह फ़ीट की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, दोनों दिग्गज महादलित सम्मेलन को भी करेंगे सम्बोधित, इससे पहले वल्लभनगर और धरियावद उपचुनाव की नामांकन सभा में साथ मंच पर दिखे थे गहलोत-पायलट, चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने बताया- ‘बी आर अंबेडकर की सवा ग्यारह फीट ऊंची अष्ट धातु से निर्मित 1125 किलो वजनी प्रतिमा चाकसू में कोटखावदा मोड़ की जा रही है स्थापित, इस दौरान गहलोत सरकार के कई मंत्री, विधायक और कांग्रेस पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में आमजन भी रहेंगे मौजूद
RELATED ARTICLES