प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में आयोजित हुई नीति आयोग की बैठक, इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हुए शामिल, बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- विकसित भारत 2047 विकसित राजस्थान हमारा संकल्प, हमारा ध्येय, आत्मनिर्भर भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज राष्ट्रपति भवन कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में सम्मिलित हुआ, इस अवसर पर विकसित भारत 2047, विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने हेतु राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही नीतिगत प्रयासों एवं कार्यान्वयन योजना को परिषद के समक्ष किया प्रस्तुत, हमारी सरकार ने आपणो अग्रणी राजस्थान के विजन के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में लिए हैं 10 महत्वपूर्ण संकल्प, इनमें प्रमुख रूप से आगामी पंचवर्षीय काल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर तक विकसित करना, अवसंरचनात्मक सुविधाओं का उन्नयन, शहरी-ग्रामीण एवं क्षेत्रीय समग्र विकास, मानव संसाधन विकास, किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहन, सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण के साथ-साथ उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं एवं सुशासन जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्य हैं समाहित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी सरकार, प्रदेश को विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने हेतु निर्धारित संकल्पों को समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने तथा विकसित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए पूर्णतः है संकल्पबद्ध एवं क्रियाशील