‘बयानवीर’ रोहिताश्व ने ईमेल से भेजा नोटिस का जवाब, क्या रिप्लाई से संतुष्ठ होगा प्रदेश संगठन?: पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा ने प्रदेश भाजपा की ओर से दिए गए नोटिस का भेजा जवाब, जवाब देने वो खुद नहीं पहुंचे, बल्कि ईमेल के जरिए भेजा अपना जवाब भेजा, प्रदेश संगठन की ओर से 24 जून को दिया गया था नोटिस, रोहिताश्व शर्मा की ओर से नोटिस के किया जवाब दिया गया है किसी को नहीं पता, मगर शर्मा कर चुके थे पहले ही साफ, संगठन की ओर से लगाए गए सभी आरोपों का देंगे तगड़ा जवाब, नोटिस मिलने के बाद से ही रोहिताश्व शर्मा की ओर से लगातार संगठन को लेकर की जा रही थी बयानबाजी, रोहिताश्व के दो ऑडियो भी हो रहे हैं वायरल, ऑडियो में रोहिताश्व अलवर के भाजपा नेता को गाली देते हुए कह रहे हैं कि ‘वसुंधरा राजे ही नेता बनेंगी, ये मूर्ख क्या राज चलाएंगें’ यही नहीं नोटिस मिलने के बाद प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का 22 साल पुराना पत्र हुआ था वायरल, रोहिताश्व की ओर से दिए गए जवाब की संगठन की ओर से करवाई जाएगी जांच, अगर संगठन जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ तो मामला भेजा जाएगा अनुशासन समिति को, रोहिताश्व पर कार्रवाई होगी या नहीं इस पर है सभी की निगाहें

'बयानवीर' रोहिताश्व ने ईमेल से भेजा नोटिस का जवाब(File Photo)
'बयानवीर' रोहिताश्व ने ईमेल से भेजा नोटिस का जवाब(File Photo)

Leave a Reply