धरतीपुत्रों ने आज स्वाभिमान का परिचय देकर सत्य व न्याय की अनूठी मिसाल कायम की- सचिन पायलट: सरकार से वार्ता करने पहुंचे किसानों ने आज नहीं किया सरकार द्वारा दिया गया भोजन और नाश्ता, बल्कि किसान पहले से अपने साथ लेकर गए पहुंचे थे भोजन, यहां तक कि चाय भी बंगला साहिब गुरुद्वारा से आई वो ही पी किसानों ने, इस पर बोले सचिन पायलट- हमारे किसानों ने आत्मसम्मान एवं अधिकार की आवाज़ को सर्वोपरि रखकर अहंकार व अन्याय में लिप्त भाजपा सरकार के खाने के प्रस्ताव को ठुकरा कर स्वयं के खून-पसीने और परिश्रम से उगाए गए अन्न को ग्रहण किया, इस तरह धरतीपुत्रों ने आज स्वाभिमान का परिचय देकर सत्य व न्याय की अनूठी मिसाल कायम की है

Img 20201203 Wa0197
Img 20201203 Wa0197
Google search engine