100 विधायक संपर्क में BJP को लगेगा रोज 1 इंजेक्शन- इस्तीफे के बाद विधायक मुकेश वर्मा का बड़ा दावा: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही बीजेपी को लग रहा है एक के बाद एक झटका, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या और दारा सिंह के साथ 4 अन्य विधायकों के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी को लगा एक और झटका, फिरोजाबाद की शिकोहाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने झोड़ा बीजेपी का साथ, बीते कुछ दिनों में वह सातवें विधायक हैं जिन्होंने मोड़ा बीजेपी से मुंह, इसके साथ ही वर्मा ने किया बड़ा दावा- ‘स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे नेता हैं और वह जो भी फैसला करेंगे, हम करेंगे उसका समर्थन, हमारे साथ हैं 100 विधायक और भाजपा को लगेगा रोज इंजेक्शन, बीजेपी अगड़ों की पार्टी है और वहां दलितों और पिछड़ों का नहीं है सम्मान, भाजपा है दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा विरोधी पार्टी’

100 विधायक संपर्क में BJP को लगेगा रोज 1 इंजेक्शन
100 विधायक संपर्क में BJP को लगेगा रोज 1 इंजेक्शन

Leave a Reply