BJP विधायकों ने सदन में लहराए 10 तक कि गिनती के पोस्टर तो रामपाल पहुंचे कर्जमाफी की जैकेट पहनकर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दो दिवसीय प्रदेश दौरे के विरोध का बीजेपी ने निकाला अनूठा तरीका, विधानसभा में शून्यकाल के दौरान बीजेपी के विधायकों ने लहराए एक से 10 तक गिनती लिखे हुए पोस्टर, इसके जरिए बीजेपी ने 10 दिन में किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी करने के राहुल गांधी के वादे को दिलाया याद, सदन के भीतर बीजेपी के विधायकों ने पोस्टर लहराकर किया ध्यान आकर्षित, तो सदन के बाहर भी बीजेपी के विधायक अलग अंदाज़ में पहुंचे विधानसभा, विधायक रामलाल शर्मा अपनी जैकेट पर एक से 10 तक गिनती लिखे हुए कागज चिपका कर पहुंचे विधानसभा, इसके साथ ही उन्होंने संपूर्ण कर्ज माफी लिखा कागज भी चिपका रखा था रामलाल ने, कहा- कांग्रेस के नेता किसानों के बीच आए हैं तो उन्हें चुनाव पूर्व किया गया उनका वादा याद दिलाना है जरूरी है और इसीलिए राहुल गांधी के दौरे पर विरोध जताने के लिए अपनाया है यह तरीका

761761 Ramlal Sharma Dress
761761 Ramlal Sharma Dress
Google search engine