BJP विधायक ने भरी मीटिंग में अधिकारी को सुनाई खरी खोटी- ढंग से काम करो नहीं तो भेजूंगा कपड़े उतारकर: राजस्थान के बांसवाडा के गढ़ी से भाजपा विधायक कैलाश मीणा ने निकाली भड़ास, परतापुर-गढी नगर पालिका में प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर बुधवार को बुलाई गई मीटिंग में भड़के गढी विधायक, विधायक ने नगर पालिका ईओ कुंदन देथा को जमकर हड़काया, बोले- ‘ढंग से काम करो नहीं तो कपड़े उतारकर भेजूंगा यहां से, तुमने देखे होंगे बहुत से विधायक, लेकिन नहीं देखा होगा मेरे जैसा, मेरा असली रूप देखोगें तो जिंदगी भर नहीं लोगे परतापुर का नाम’, कैलाश मीणा ने कहा- ‘तुम्हें नहीं है खाने-पीने से फुर्सत, सस्पेंड करा कर भेजूंगा तुम्हे, तुमने अभियान में नहीं किया है कोई भी काम, जनता और पार्षद मुझे कर रहे हैं तुम्हारी शिकायत, बड़ा सवाल ये है कि तुम कैसे बने हो ईओ, कहीं तुम फर्जी डिग्री लेकर तो नहीं आए, तुम्हें काम तो कुछ आता है नहीं’, जनता को पट्टे नहीं बांटे जाने पर भड़के थे विधायक जी