सपा सांसद हसन का बड़ा बयान- अल्लाह के वास्ते चुनाव में बंट मत जाना, BJP को हराना है मकसद: उत्तरप्रदेश विधनसभा चुनाव में बचा है अब कुछ ही समय शेष, चुनावी फतेह हासिल सभी दल कर रहे हैं सियासी बयानबाजी, मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘बीजेपी चाहती है इस देश के मुसलामानों को मजदुर बनाकर, बहुत जल्द बीजेपी लाने वाली है कॉमन सिविल कोड, यदि यह कानून आया तो मुसलमानों के छिन जाएंगे सभी अधिकार, इस कानून के आने के बाद आप नहीं कर पाएंगे दूसरी शादी, मुस्लिम पर्सनल लॉ हो जाएगा खत्म, मुस्लिमों के शैक्षणिक संस्थानों का माइनॉरिटी स्टेटस भी हो जाएगा खत्म, इसीलिए मैं अपनी कौम के लिए आपसे करता हूँ इतनी से दरख़्वास्त कि आगामी चुनाव में अल्लाह के वास्ते बंट मत जाना, बीजेपी को हराना ही है हमारा एकमात्र मकसद’