CBI जांच को लेकर सदन में बेनीवाल के सवाल के जवाब में हुआ बड़ा खुलासा, देश में 1,256 केस पेंडिंग: केंद्र सरकार की जांच एजेंसी सीबीआई के पास लंबित पड़े मामलों को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में पूछा सवाल, बेनीवाल के सवाल पर जो जवाब आया उससे सभी हैरान, CBI के पास कुल 1,256 केस है पैंडिंग, इनमें से राजस्थान के कुल 25 मामले हैं लंबित, 25 में से भी 3 प्रकरण ऐसे हैं जो पिछले 5 साल से जांच के लिए ही पड़े हैं लंबित, बाड़मेर के कमलेश प्रजापत एनकाउंटर प्रकरण सीबीआई के पास राजस्थान से जांच के लिए गया उसकी भी अब तक नहीं आई है कोई जांच रिपोर्ट, सरकार की ओर से दिए गए जवाब में 25 नवंबर 2021 तक की स्थिति के प्रकरणों की दी गई जानकारी, देशभर के अलग-अलग राज्यों और संघ शासित राज्यों से जो मामले जांच के लिए सीबीआई के पास आए उनमें से कई अब तक पड़े हैं लंबित