राजस्थान की खंडेला विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला का बड़ा ऐलान, आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की, महादेव सिंह खंडेला को पिछली बार कांग्रेस ने नहीं दिया था टिकट, टिकट कटने के बाद भी चुनावी समर में उतरे थे खंडेला और निर्दलीय के तौर पर जीत गए थे चुनाव, राजस्थान की राजनीति में खंडेला ताल्लुक रखते है गहलोत कैंप से, विधायक खंडेला को माना जाता है मुख्यमंत्री गहलोत का करीबी, सियासी संकट के समय सरकार बचाने वाले विधायकों के कैम्प में शामिल थे विधायक खंडेला, महादेव खंडेला सीकर से रह चुके सांसद भी, बता दें खंडेला से पहले दीपेन्द्र सिंह शेखावत, भरत सिंह और गुरमीत सिंह कुन्नर भी कर चुके हैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान