राजनाथ के बयान पर बघेल का सवाल- सावरकर जेल में थे तो कैसे की गांधी से बात, द्विराष्ट्र पर भी उन्हीं ने की बात: सावरकर को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर चौतरफा हमला जारी, पहले असदुद्दीन ओवैसी और अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी रक्षामंत्री के बयान पर खड़े किए सवाल, भूपेश बघेल ने पूछा- ‘जब सावरकर जेल में बंद थे तो उन्होंने महात्मा गांधी से बात कैसे की?’ भूपेश बघेल ने कहा- ‘उस समय महात्मा गांधी कहां थे? सावरकर कहां थे? सावरकर जेल में थे तो दोनों ने कैसे बात की? सावरकर ने जेल में रहते हुए दया याचिका दी थी और ब्रिटिशर का देते रहे साथ, इतना ही नहीं 1925 में जेल से बाहर आने पर द्विराष्ट्र के बारे में बात करने वाले पहले शख्स थे सावरकर,’ इससे पहले राजनाथ सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा था- ‘सावरकर ने महात्मा गांधी के कहने पर अंग्रेजों के सामने दी थी दया याचिका, महात्मा गांधी ने उन्हें कहा था कि आप मर्सी पिटिशन फाइल कीजिए, महात्मा गांधी के कहने पर ही सावरकर ने अपनी ओर से की थी अपील,’ राजनाथ सिंह के बयान की चौतरफा हो रही निंदा

da5hi 4411338 835x547 m
da5hi 4411338 835x547 m

Leave a Reply