टिकट ना मिलने से नाराज भाजपा नेता का फूटा गुस्सा, बोले- राम के नाम पर मचा रखी है लूट, देते हैं धोखा: उत्तरप्रदेश भाजपा को बड़ा झटका, मांट विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर एसके शर्मा ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, मथुरा के दिग्गज नेता एसके शर्मा ने लगाया आरोप- ‘भाजपा में सिर्फ राम नाम की मची है लूट, नहीं रही कोई विचारधारा, ईमानदारी तो हो गई है कोसों दूर, भाजपा के कारण मेरे करोड़ों रुपये हो गए खर्च, 2009 से 2022 तक के विभिन्न चुनावों में भाजपा ने मेरे साथ किया है विश्वासघात, मैंने पार्टी के लिए पूरे देश में लगन से किया है काम, जब भी पार्टी ने संगठन मजबूती के लिए मांगे पैसे मैंने दिए, लेकिन मेरे साथ किया गया धोखा’, मंगलवार को सर्वेश्वरी सदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसके शर्मा ने रोते हुए भाजपा से त्यागपत्र देने का किया ऐलान, एसके शर्मा साल 1980 में जुड़े थे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से, एसके शर्मा ने आवास से उतरवाया भाजपा का झंडा, शर्मा 19 जनवरी को अपने समर्थकों से विचार-विमर्श कर तय करेंगे भविष्य की रणनीति, मांट से भाजपा ने राजेश चौधरी को उतारा है मैदान में