शाह के बाद डोभाल से अमरिंदर की मुलाकात, ‘फौजी’ रहे सिंह आसानी से हथियार डालने के मूड में नहीं: पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने की NSA अजीत डोभाल से मुलाकात, कैप्टन ने कल केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की थी मुलाकात, किसानों के मुद्दे पर सहित अन्य मसलों पर हुआ था विचार विमर्श, कुछ बड़ा फैसला लेने की बात पहले ही कह चुके हैं कैप्टन, सूत्रों का कहना- पंजाब में जारी सियासी उठापटक के बीच कैप्टन 2 अक्टूबर को खेल सकते हैं मास्टरस्ट्रोक, एक नॉन-पॉलिटिकल संगठन बनाकर पंजाब की सियासत में ठोकेंगे नया दांव, कैप्टन के करीबी सूत्रों की मानें तो यह संगठन दिल्ली बॉर्डर पर एक साल से चल रहे किसान आंदोलन को करवा देगा खत्म, उसके बाद पंजाब में नए सियासी दल का होगा आगाज, जो पार्टियों की पहचान से ऊपर कैप्टन अमरिंदर सिंह के घूमेगा इर्द-गिर्द, इस तरह अमरिंदर किसानों के साथ-साथ केंद्र को भी साधकर लेंगे डबल माइलेज, पंजाब में अगले साल होने हैं चुनाव और कैप्टन 2022 में जोरदार तरीके से वापसी करने की तैयारी में, कैप्टन के सलाहकार नरिंदर भांबरी ‘कैप्टन फॉर 2022’ का पोस्टर शेयर कर दिया इसका संकेत

'फौजी' रहे सिंह आसानी से हथियार डालने के मूड में नहीं
'फौजी' रहे सिंह आसानी से हथियार डालने के मूड में नहीं
Google search engine