सुष्मिता के बाद अशोक तंवर को भी TMC भेजेगी राज्यसभा, बनाया जाएगा हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष- सूत्र: हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर का TMC में भविष्य, सुष्मिता देव के बाद अशोक तंवर को भी TMC की ओर से राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी, , साथ ही हरियाणा में पार्टी के नेतृत्व की सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी, किसी समय राहुल गांधी के करीबी माने जाते थे अशोक तंवर, 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने समर्थकों के टिकट काटने से नाराज अशोक तंवर की भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ हो गई थी गहमागहमी, तंवर ने टिकट वितरण में पैसे के लेनदेन का लगाया था आरोप, तंवर ने हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष पद से और पार्टी से दे दिया था त्यागपत्र, इसी साल फरवरी में तंवर ने अपनी बनाई थी पार्टी ‘अपना भारत मोर्चा’, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पश्चिम बंगाल के बाद देश के विभिन्न राज्यों में अपनी पकड़ को मजबूत करने में जुटी, कांग्रेस, बीजेपी समेत कई पार्टियों के कद्दावर नेताओं को पार्टी में शामिल कराने में जुटे हैं TMC के रणनीतिकार

सुष्मिता के बाद अशोक तंवर को भी TMC भेजेगी राज्यसभा
सुष्मिता के बाद अशोक तंवर को भी TMC भेजेगी राज्यसभा
Google search engine