एलोपैथी वाले बयान पर IMA की आपत्ति के बाद पतंजलि ने दी सफाई, ऐसी मंशा नहीं थी रामदेव की: वायरल वीडियो के बाद आईएमए द्वारा लगाए बाबा रामदेव पर लगाए गए आरोपों को पतंजलि योगपीठ ने किया खारिज, आईएमए का आरोप था कि योगगुरु रामदेव ने ऐलोपैथी के खिलाफ ”अज्ञानतापूर्ण” बयान देकर लोगों को किया गुमराह, और वैज्ञानिक चिकित्सा को किया बदनाम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के हवाले से आईएमए ने पूर्व में कहा- रामेदव कह रहे हैं कि एलोपैथी एक ऐसी स्टुपिड और दिवालिया साइंस है…,’ इस पर हरिद्वार स्थिति पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट ने एक बयान जारी कर कहा- रामदेव करते हैं चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों का बेहद सम्मान, जो महामारी के ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में कर रहे हैं दिन-रात काम, योगपीठ ने बताया कि रामदेव कार्यक्रम में भाग ले रहे कई अन्य सदस्यों को व्हाट्सऐप पर प्राप्त एक फ़ॉर्वर्डेड संदेश पढ़ कर सुना रहे थे, पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के महासचिव आचार्य बालकृष्ण के हस्ताक्षर वाले बयान में आगे कहा गया- ‘स्वामी जी की आधुनिक विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा पद्धति से चिकित्सा करने वालों के खिलाफ कोई गलत मंशा नहीं है, उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह गलत व निरर्थक है

baba ramdev
baba ramdev

Google search engine