AAP सांसद भगवंत मान का दावा, BJP नेता ने पार्टी में शामिल होने के लिए दिया कैबिनेट मंत्री पद का ऑफर: पंजाब की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम पद का चेहरा माने जाने वाले भगवंत मान ने किया बड़ा दावा-‘उनसे कहा गया कि अगर वह भाजपा में होते हैं शामिल तो उन्हें केंद्र सरकार में बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री’, पंजाब में आप के एकमात्र सांसद मान ने कहा- ‘मैंने उनसे (भाजपा नेता) कहा कि मैं हूं मिशन पर, न कि कमीशन पर, दूसरे लोग होंगे जिन्हें खरीद सकते हैं आप’, मान ने कहा- ‘उन्हें धन या किसी और चीज से नहीं जा सकता है खरीदा’, जब उनसे भाजपा नेता के नाम का खुलासा करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा- ‘सही समय पर वह करेंगे नाम का खुलासा’