राजस्थान में 611 नए केस आए सामने, 6 की हुई मौत, 560 को किया गया डिस्चार्ज वहीं 550 हुए रिकवर

राजस्थान में अब तक सामने आए 23174 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 17620 हो चुके हैं पॉजिटिव से नेगेटिव, जिनमें से 17272 लोगों को किया जा चुका है डिस्चार्ज, प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर हुई 5057, वहीं मौतों का आंकड़ा पहुंचा 497

09 06 2020 Covid Indore9 202069 23302
09 06 2020 Covid Indore9 202069 23302

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में पैर पसारता कोरोना अब प्रदेशवासियों के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है. प्रदेश में बीते दिन शुक्रवार को 611 नए केस सामने आए वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 5057 हो गई है. इसके साथ ही बीते दिन कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 560 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 550 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए.

प्रदेश में बीते दिन 611 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें सर्वाधिक अलवर में 126, जोधपुर में 114, पाली में 71, बाड़मेर में 49, जयपुर में 46, अजमेर में 36, बीकानेर में 35, भरतपुर में 25, चूरू में 15, हनुमानगढ़ में 13, नागौर में 12, धौलपुर में 9, सीकर में 8, कोटा और झुंझुनू में 7-7, करौली में 6, सिरोही और जालौर में 5-5, राजसमंद में 4, गंगानगर में 4, उदयपुर और सवाई माधोपुर में 3-3, डूंगरपुर, बूंदी और चित्तौड़गढ़ में 2-2, झालावाड़ और टोंक में 1-1 केस सामने आया.

प्रदेश में शुक्रवार देर रात तक जयपुर में 3805, जोधपुर में 3582, भरतपुर में 1930, पाली में 1413, अलवर में 1070, नागौर में 883, उदयपुर में 830, धौलपुर में 817, कोटा में 776, बीकानेर में 757, अजमेर में 720, सीकर में 685, बाड़मेर में 643, सिरोही में 636, जालौर में 509, डूंगरपुर में 481, झुंझुनूं में 446, झालावाड़ में 380, चूरू में 369, राजसमंद में 355, भीलवाड़ा में 284, चित्तौड़गढ़ में 215, टोंक में 213, दौसा में 207, प्रतापगढ़ में 142, करौली में 128, हनुमानगढ़ में 125,
सवाई माधोपुर में 121, जैसलमेर में 118, बांसवाड़ा में 100, बारां में 74, गंगानगर में 70, बूंदी में 18 केस सामने आ चुके है.

यह भी पढ़ें: टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए हनुमान बेनीवाल ने चलाया अभियान, गहलोत सरकार पर लगाए आरोप

प्रदेेश में कोरोना से अब तक 497 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 170, जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 26, अजमेर में 23, बीकानेर में 21, नागौर और पाली में 15-15, धौलपुर में 11, सवाई माधोपुर में 9, सिरोही और सीकर में 7-7, चित्तौड़गढ़, भीलवाडा, अलवर में 6-6, करौली, बाडमेर, दौसा, उदयपुर में 5, बारां में 4, झुंझुनू, गंगानगर और जालौर में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा 2, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 31 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 23174 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 23174 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 17620 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 17272 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 5057 हो गई है.

Leave a Reply