अजित सिंह हत्याकांड में 25 हजार का इनामी पूर्व बाहुबली सांसद भगौड़ा घोषित, होगी कुर्की की कार्रवाई: लखनऊ के बहुचर्चित अजित सिंह हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित, धनंजय सिंह पर 25 हजार का घोषित है इनाम, धनंजय सिंह पर अजीत सिंह की हत्या की साज़िश रचने का है आरोप, इस मामले में लखनऊ पुलिस शूटर सहित कई लोगों को पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार, धनंजय की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई लेकिन पुलिस गिरफ्तार करने में रही विफल, दिलचस्प बात ये है कि एक तरफ महीनों से लखनऊ पुलिस धनंजय सिंह को गिरफ्तार करने का कर रही है प्रयास, वहीं दूसरी तरफ धनंजय सिंह रह रहा है आराम से, कुछ महीनों पहले ही वह एक अन्य मामले में जमानत कटवाकर जेल भी गया था धनंजय सिंह. लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी जमानत हो गई और वह बाहर आ गया लेकिन नहीं मिला लखनऊ पुलिस को, लखनऊ पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर तक कई बार डाल चुकी है दबिश भी लेकिन उसके हाथ हैं खाली ही, गिरफ्तारी के लिए कई बार तो ऐसा हुआ कि पुलिस की दबिश के कुछ देर पहले तक जौनपुर स्थित घर में ही मौजूद था धनंजय सिंह, अब माना जा रहा है कि धनंजय ने नहीं किया सरेंडर तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी शुरू

img 20210706 wa0286
img 20210706 wa0286

Leave a Reply