‘क्या अब आतंक की आरोपी तय करेंगी देश की सुरक्षा?’

सोशल मीडिया पर आज की हलचल

Sadhvi Pragya Thakur
Sadhvi Pragya Thakur

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. मध्य प्रदेश के भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Thakur) को रक्षा मंत्रालय की कमेटी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें रक्षा मंत्रालय की 21 सदस्यीय कमेटी का सदस्य बनाया गया है. इस कमेटी की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं. उनके रक्षा मंत्रालय कमेटी में शामिल करने को लेकर न केवल कांग्रेस बल्कि सोशल मीडिया के अन्य यूजर्स में भी गुस्सा है. दरअसल, साध्वी प्रज्ञा 2008 में हुए मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी हैं और जमानत पर बाहर हैं. अभी भी ये मामला अदालत में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: क्या मोदी सरकार सच में पेश कर रही गलत डेटा या बेकार हो गई है 70 साल पुरानी NSC संस्था?

सोशल मीडिया पर प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) की जमकर क्लास लग रही है. कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने साध्वी पर तीखा प्रहार करते हुए लिखा, ‘कुछ महीनों पहले पीएम ने ‘मन से माफ ना करने’ की बात कही थी, लेकिन अब संदेश साफ है कि नाथूराम गोडसे के भक्तों के अच्छे दिन आ गए हैं.’

योगेश सोनी नाम के एक यूजर ने टवीटर पर पोस्ट किया, ‘जमानत पर बाहर BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर बनीं रक्षा कमेटी की सदस्य, क्या अब आतंक की आरोपी तय करेंगी देश की सुरक्षा? लगता है मोदी जी ने मन से माफ कर दिया.’

Patanjali ads

सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स ने भी कुछ इसी तरह की प्रतिक्रियाएं दी …

Leave a Reply