‘हम अगले महीने 15 हजार सरकारी नौकरियां देंगे, कुछ भर्तियां अभी…’- सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान

bhajanlal sharma big statement
bhajanlal sharma big statement

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में एआई पर दो दिवसीय सीए सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में बोले सीएम भजनलाल शर्मा, सीएम ने कहा कि अगले महीने 15 हजार सरकारी नौकरियां देंगे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने भाषण में कहा- राइजिंग राजस्थान हमने किया, हमने युवाओं से किया था वादा कि हम चार लाख सरकारी नौकरी देंगे, 6 लाख हम निजी क्षेत्र में नौकरी देंगे, उस दिशा में लगातार हम कर रहे है काम, राइजिंग राजस्थान के एमओयू उतर रहे हैं धरातल पर, उन पर हम कर रहे हैं काम, सीएम भजनलाल ने आगे कहा- सरकारी नौकरियों पर पहले साल हमने एक लाख नौकरियां देने की बात कही थी, हमने 75000 दे दी, अगले महीने 15000 नौकरियां और देने वाले हैं, हम 90000 तक पहुंचने वाले हैं, कुछ भर्तियां अटकी हुई है कोर्ट में, हम हर साल देंगे एक लाख नौकरी, अगले समय में हम चार लाख सरकारी नौकरियां देंगे उसे क्षेत्र में भी हम कर रहे हैं काम

Google search engine