हम परिवार वाले, जानते हैं परिवार का दर्द, उन्होंने चलाया बुल्डोजर, अब जनता करेगी सफाया- अखिलेश

अखिलेश यादव का मिशन बुंदेलखंड, बांदा में गरजे अखिलेश- 'बुंदेलखंड पुकारता - नहीं चाहिए भाजपा', बीजेपी ने बुंदेलखंड की 19 सीटें जीतकर भी नहीं किया यहां कोई विकास, भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बुंदेलखंड आते-आते हो गई फेल, यह विकास करने वाली नहीं नाम बदलने वाली सरकार है'

बुंदेलखंड पुकारता, नहीं चाहिए भाजपा
बुंदेलखंड पुकारता, नहीं चाहिए भाजपा

Politalks.News/UttarPradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradesh Assembly Election) को मद्देनजर रखते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज बुंदेलखंड (Bundelkhand) के तीन दिवसीय दौरे पर है. अखिलेश यादव के बुंदेलखंड दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि यूपी की सियासी हवा इस बार किस ओर बह रही है. इस विशाल जनसमूह को देखते हुए कहीं न कहीं अखिलेश यादव को भी मानसिक ही सही मजबूती तो जरूर मिली होगी. इसके सहारे बांदा (Banda) में अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी (BJP) और प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Goverment) को आड़े हाथ लिया. बांदा पहुंचे अखिलेश यादव ने बहुचर्चित हत्याकांड अमन त्रिपाठी (Aman Tripathi) के परिजनों से भी मुलाकात की. साथ ही कहा कि ‘हम परिवार वाले हैं परिवार का दर्द जानते हैं. जिनका कोई परिवार नहीं है वह क्या जानेंगे आपका दर्द.’

अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन अखिलेश यादव ने बांदा के राजकीय इंटर कालेज मैदान से विजय यात्रा की शुरुआत की. अपने हेलीकाप्टर से बांदा पहुंचे अखिलेश यादव का काफिला जब जीआईसी ग्राउंड पहुंचा तो वहां का नजारा देख अखिलेश यादव भी दंग रह गए. अखिलेश यादव के रोडशो के दौरान उमड़ा जनसैलाब ने उनके हौसले को और भी बुलंद कर दिया. वहां मौजूद जनसैलाब को देख अखिलेश यादव ने कहा कि ‘बुंदेलखंड पुकारता, नहीं चाहिए भाजपा.’

यह भी पढ़े: ममता दीदी का राहुल पर सबसे बड़ा हमला- अगर कोई कुछ करता नहीं और विदेश में रहेगा तो कैसे चलेगा?

अखिलेश यादव ने बांदा प्रवास के दौरान बहुचर्चित हत्याकांड अमन त्रिपाठी के परिजनों से भी मुलाकात की. वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘हम पीड़ित परिवार के साथ हैं. सरकार को मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए. हम परिवार वाले हैं परिवार का दर्द जानते हैं. जिनका कोई परिवार नहीं है वह क्या जानेंगे आपका दर्द.’ अखिलेश यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बीजेपी ने बुंदेलखंड की 19 सीटें जीतकर भी यहां कोई विकास नहीं किया.’

अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘प्रदेश की योगी सरकार वादा खिलाफी करती है, और जनता को गुमराह करती है. भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बुंदेलखंड आते-आते फेल हो गई. बुंदेलखंड में साढ़े चार वर्ष में सरकार ने कुछ नहीं किया, यहां के 32 लाख लोग गरीब हैं. प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता पर बुलडोजर चलाया है, अब जनता अपना बुलडोजर चलाकर भाजपा सरकार का सफाया करेगी.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भाजपा सरकार को साढ़े चार साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने कोई भी काम नहीं किए. भाजपा के तो इनके जुमले ही नहीं विज्ञापन भी पूरी तरह झूठे हैं और मैं अच्छे से जानता हूँ कि इसकी सफाई मुझे नहीं देनी पड़ेगी.’

यह भी पढ़े: PM मोदी के सहारे BJP पार करेगी देवभूमि की ‘चुनावी वैतरणी’, जीत के लिए बनाया धुंआधार चुनावी प्लान

किसानों से जुड़े मुद्दों का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भले ही बीजेपी ने साढ़े चार साल में कुछ नहीं किया हो लेकिन हम आपको वादा करते हैं कि सरकार बनने पर प्रदेश के किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई के इंतजाम करेंगे. योगी बाबा के साढ़े चार साल के कार्यकाल में केवल किसानों की केवल बर्बादी ही हुई है. अगर आज विकास हुआ होता तो किसान खुशहाल हो जाता.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘डबल इंजन की सरकार का बुंदेलखंड आते-आते इंजन फेल हो गया है. आने वाले समय में जो चुनाव होने जा रहा है, वह समाजवादियों का तो है ही, आपके भविष्य का भी चुनाव है.’

सीएम योगी पर सीधा निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘बाबा लैपटाप व स्मार्ट फोन चलाना जानते ही नहीं तो वह नौजवानों को क्या बांटेंगे. यह विकास करने वाली नहीं नाम बदलने वाली सरकार है. हमारी सरकार ने 100 नंबर दिया, जिसे अब 112 कर दिया. भाजपा सरकार सिर्फ जुमले फेंकने वालों की सरकार है. यहां का युवा बेरोजगार घूम रहा है. बीएड वाले हो, शिक्षामित्र हो या टीईटी देने वाले छात्र, सभी परेशान हैं.’

यह भी पढ़े: बेरोजगारों की मांगों पर आचार्य तो संविदाकर्मियों के लिए हेमाराम-सोलंकी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

आपको बता दें कि चित्रकूट धाम मंडल प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा रहा है. मंडल में नवंबर के दूसरे पखवाड़े से शुरू हुआ सियासी रंग अब दिसंबर में भी नजर आएगा. प्रदेश में जारी सियासी हलचल का केंद्र महोबा और मंडल मुख्यालय बांदा बना हुआ है. चुनावी फतेह हासिल करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने बुंदेलखंड में चुनावी हूंकार भरी थी. अब इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने भी बुधवार को मंडल में दस्तक दे दी है. हालांकि आपको बता दें कि 1993 में समाजवादी पार्टी को यहां एक तो 2012 में सिर्फ 5 सीट मिली थी. तो वहीं 2017 में यहां सपा का सफाया हो गया था. ऐसे में बुंदेलखंड में सपा के सूखे को खत्म करने के लिए एक बार फिर अखिलेश यादव मैदान में उतर चुके हैं.

Leave a Reply