ड्राइवर को JCB से लटकाकर की बर्बर पिटाई, गहलोत बोले- माफिया राज आखिर…

ashok gehlot big statement
ashok gehlot big statement

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, एक युवक को जेसीबी मशीन से लटका कर पीटने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, इसे लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया, कहा- राजस्थान में यह माफिया राज आखिर कब तक चलता रहेगा? जनता पूछ रही है कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा ये डरावना खेल कब रुकेगा? बता दें मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो राजस्थान के रायपुर (ब्यावर) का बताया जा रहा है, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत ने डंपर चालक को डीजल चोरी के शक में अपने फार्म हाउस पर जेसीबी से लटकाकर दो से तीन घंटे तक क्रूरता से पीटा, आरोपी ने उस पर बार-बार पानी और नमक छिड़ककर दर्दनाक यातना दी, वही इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो बताया जा रहा है 2-3 दिन पुराना, वीडियो में ड्राइवर को जंजीरों से लटकाया गया है और उसके साथ बर्बरता साफ नजर आ रही है, इतना ही नहीं मिली जानकारी के अनुसार इस पुरे मामले की थाने को खबर तक नहीं है, सबसे हैरानी की बात यह है कि रायपुर थाना प्रभारी नवल किशोर को इस पूरे मामले की जानकारी ही नहीं है, ऐसे में अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, हालाँकि पॉलिटॉक्स न्यूज़ नहीं करता इस वायरल वीडियो की पुष्टि

https://x.com/8PMnoCM/status/1926154517957021894

Google search engine