जैसा कि पॉलिटॉक्स अपने दर्शकों को शुरू से बताता आ रहा है कि अपने पुत्र के लोकसभा में मिली करारी हार के ज़ख्म पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) RCA अध्यक्ष का मरहम लगाने की पुरजोर तैयारी में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री गहलोत की यह जादूगरी अब कामयाब होने के कगार पर है. सीएम पुत्र वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के RCA के निर्विरोध अध्यक्ष बनने की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है. सोमवार को दिन भर चली राजनीतिक सुनवाई के बाद चुनाव अधिकारी आरआर रश्मि (RR Rashmi) ने देर रात लगभग 2 बजे RCA चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी.

चुनाव अधिकारी द्वारा जारी हुई इस वोटर लिस्ट के सामने आने के बाद में जहां सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) का पत्ता कट चुका है. अब मंगलवार से नामांकन भरना शुरू होगा और बुधवार दोपहर तक नामांकन भरे जा सकेंगे, चुनाव के लिए वोटिंग चार अक्टूबर को होगी. यहां पॉलिटॉक्स का आकलन ये है कि वैभव गहलोत निर्विरोध RCA अध्यक्ष चुने जाएंगे, क्योंकि रामेश्वर डूडी के हश्र के बाद सरकार के खिलाफ बगावत करने की हिम्मत अब शायद ही कोई जुटा पाये.

यह भी पढ़ें: RCA में जबरदस्त विवाद के बीच डूडी का नामांकन रद्द, सुप्रीम कोर्ट जा सकते डूडी

सोमवार देर रात जारी हुई वोटर लिस्ट में ललित मोदी (Lalit Modi) गुट या कहें वर्तमान नांदू गुट के अलवर, नागौर और श्रीगंगानगर तीनों जिलों को अयोग्य ठहराया दिया गया गया है. इन जिला संघों में दोनों गुट में से किसी को भी मान्यता नहीं दी गई है. इन तीनों जिलों संघों का कोई भी प्रतिनिधि RCA का चुनाव नहीं लड़ सकता है. ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी जता चुके पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का पत्ता भी कट चुका है क्योंकि वे नागौर जिला क्रिकेट संघ से प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वहीं वैभव के अध्यक्ष बनने का रास्ता खुल चुका है क्योंकि वे राजसमंद जिला क्रिकेट संघ से कोषाध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के दिग्गज नेता और हाल ही में चुने गए नागौर क्रिकेट संघ (Nagaur Cricket Association) के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने सोमवार को वोटरलिस्ट जारी होने से पूर्व आरोप लगाया कि आरसीए चुनाव (RCA Election) में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीपी जोशी भले ही क्रिकेट का तजुर्बा रखते हैं, लेकिन उनका रवैया और तरीका ठीक नहीं रहा. कोई भी संस्था गुटबाजी से आगे नहीं बढ़ सकती है. यही हाल कई सालों से RCA का हो रहा है, RCA पार्टी से काफी ऊपर है.

रामेश्वर डूडी ने आगे कहा कि RCA में शामिल जिला संघ के पदाधिकारी अन्य राजनीतिक पार्टियों से भी जुड़े हुए हैं, इसलिए इसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. डूडी ने कहा कि हजारों युवाओं के भाग्य और उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए हम एक जाजम पर बैठकर सकारात्मक सोच के साथ फैसला लेने को तैयार हैं. वहीं भाजपा के नेता और कोटा जिला संघ के सचिव आमिन पठान ने कहा कि RCA के कुछ जिला संघों पर आज भी ललित मोदी का दखल है. उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे ललित मोदी ही काम कर रहे हैं. पठान ने आरोप लगाया कि रामेश्वर डूडी का क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: वैभव गहलोत को आरसीए अध्यक्ष बनने से रोकने की नाकाम कोशिश!

चुनाव अधिकारी आरआर रश्मि द्वारा RCA चुनाव के लिए जारी जिला वाइज वोटर लिस्ट: –

  • अजमेर : इलियास कुरैशी, राजेश भडाना, गुंजन शर्मा
  • अलवर : अयोग्य ………
  • बांसवाडा : महेश सर्राफ, नृपजीत सिंह, राजकुमार सिंह
  • बारां : सूर्यकांत शुक्ला, रजेश गुप्ता, सुरेश ठाकार
  • बाडमेर : हेमाराम चौधरी, देवाराम चौधरी, आजाद सिंह
  • भरतपुर : अरुण सिंह, शत्रुध्र तिवारी, ब्रजराज भोंट
  • भीलवाड़ा : रामपाल शर्मा, महेन्द्र नाहर, नरेन्द्र ओझा
  • बीकानेर : अशोक अहोरी, रतन सिंह, चंदू पानिया
  • बूंदी : शक्ति प्रकाश माथुर, राज कुमार माथुर, राम शंकर सारंगी
  • चित्तौडगढ़ : जाकिर हुसैन, शक्ति सिंह राठौर, धर्मेन्द्र मुंद्रा
  • चूरू : मुरारी लाल शर्मा, सुशील शर्मा, दीन दयाल सारस्वत
  • दौसा : शोभना गुर्जर, ब्रज किशोर उपाध्याय, विनय जैन
  • धौलपुर : सुशील राना, सुमेन्द्र तिवारी, भूपेन्द्र राना
  • डूंगरपुर : शैलेश चौबीसा, हर्षवद्र्धन सिंह, जितेन्द्र श्रीमाली
  • हनुमानगढ़ : संजीव बेनिवाल, हेतराम धर्निया, राजीव गोदारा
  • जयपुर : महेश जोशी, डॉ. बिमल सोनी, समीर शर्मा
  • जैसलमेर : विमलेश पुरोहित, विमल शर्मा, हरिवल्लभ बोहरा
  • जालोर : संजय माथुर, सतीश व्यास, अनिल शुक्ला
  • झालावाड़ : मो. इमरान, फारुख अहमद, हश्मत हुसैन
  • झुन्झुनूं : राजेन्द्र सिंह राठौर, आरबी चौमाल, रमेश शर्मा
  • जोधपुर : मोहन सिंह जोधा, राम प्रकाश चौधरी, अंजनि कुमार माथुर
  • करौली : सुरेश पाल, शिव चरण माली, राजेश सारस्वत
  • कोटा : अरविंदर सिंह कपूर, अमीन पठान, अशोक रजवानी
  • नागौर : अयोग्य
  • पाली : एश्वर्य सिंह कटोच, धर्मवीर सिंह शेखावत, रवि प्रकाश
  • राजसमंद : डॉ. सीपी जोशी, गिरिराज सनाड्य, वैभव गहलोत
  • सवाई माधोपुर : किशोर रूंगटा, डॉ. सुमित गर्ग, गणेश गोयल
  • सीकर : कृष्ण कुमार नीमावत, सुभाष जोशी, रमेश भोजक
  • सिरोही : सत्यम मीना, संयम लोढा, रातेनद्र सिंह देवरा
  • श्रीगंगानगर : अयोग्य
  • टोंक : निर्मल गंगवाल, अनंत व्यास, इम्तियाज अली खान
  • उदयपुर : मनोज भटनागर, महेन्द्र शर्मा, महिपाल सिंह
  • प्रतापगढ़ : हेमंत मीना, पिंकेश जैन, संदीप शर्मा
  • सलीम दुर्रानी …….. पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
  • गगन खोड़ा…………..पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

Leave a Reply