राजस्थान में इस बार डंके की चोट पर रिपीट होगी कांग्रेस सरकार- शांति धारीवाल

shanti dhariwal
shanti dhariwal

राजस्थान में इस बार कांग्रेस के सभी नेता कर रहे हैं कांग्रेस की सरकार के रिपीट होने का दावा, आज कोटा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने भी सरकार के रिपीट होने की कही बात, मंत्री शांति धारीवाल ने कहा- इस बार भी डंके की चोट पर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होगी रिपीट, हम लोगों के घर घर जाकर सुन रहे हैं समस्याओं को, लोगों की समस्याओं का मौके पर ही कर रहे हैं समाधान, जुलाई महीने में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है कोटा में, जुलाई में पूरी कैबिनेट होगी यहां, इस दौरान चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजॉन सिटी पार्क का होगा लोकार्पण, सीएम गहलोत सहित पूरी कैबिनेट कोटा में रहेगी 3 दिन

Google search engine