schh
schh

लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान 25 मई को, इस चरण में 8 राज्यों की 58 सीटों पर होगा मतदान, इस चरण के मतदान वाली 58 सीटों पर थमा प्रचार का शोर, अब प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया शुरू, अब सभाओं, रैलियों व रोड शो पर रहेगी रोक, इस चरण में कुल 889 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में, इस चरण में बिहार की 8, हरियाणा की 10, जम्मू और कश्मीर की 1, झारखंड की 4, दिल्ली की 7, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर होगा मतदान, इस चरण में उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में, बिहार की वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्व चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज में, हरियाणा की अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद में, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर पहले तीसरे चरण में होना था मतदान, लेकिन खराब मौसम के चलते मतदान को छठे चरण में छठे चरण में कर दिया गया था स्थगित, झारखंड की गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर सीट पर, ओडिशा की संबलपुर, क्योंझार, ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर सीट पर, पश्चिम बंगाल की तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बंकुरा, बिशनुपुर लोकसभा सीट पर होगा मतदान

Leave a Reply