सदन के अंदर बीजेपी को उनकी नानी याद दिला देना लेकिन कोई गलत काम नहीं होने देना- केजरीवाल: गुजरात में नवनिर्वाचित कार्पोरेटरों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साधा BJP पर निशाना, इस दौरान अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आप 27 कार्पोरेटर में से किसी के पास बीजेपी वालों का फोन आया? फोन आएगा, वो योजना बना रहे हैं, अगर हमारी पार्टी से एक भी आदमी टूटकर वहां चला गया तो बीजेपी वाले कहेंगे कि देखो ये भी वैसे ही निकले, जब से नतीजे आए हैं, मैं बीजेपी और कांग्रेस के लोगों के बयान सुन रहा हूं, वो बौखलाए और डरे हुए है, यहां 25 साल से बीजेपी शासन कर रही है क्योंकि उसने दूसरी पार्टी को अपनी जेब में रखा हुआ है, आपको सूरत की जनता ने विपक्ष की भूमिका दी है, सदन के अंदर उनकी नानी याद दिला देना लेकिन कोई गलत काम नहीं होने देना, अब भाजपा वाले कुछ गलत काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि यहां आम आदमी पार्टी का विपक्ष आ गया है