राहुल गांधी की नाराजगी से बेपरवाह कमलनाथ ने माफी मांगने से किया इंकार, कहा- ये राहुल के निजी विचार

मैं इस संबंध में पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं कि मैंने अपना बयान किस संदर्भ में दिया था, जब मेरा इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था, तो फिर मैं माफी क्यों मांगूं?- कमलनाथ

राहुल गांधी की नाराजगी से बेपरवाह कमलनाथ
राहुल गांधी की नाराजगी से बेपरवाह कमलनाथ

Politalks.News/MadhyaPradesh. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब भी यह मानते हैं कि बयान देकर उन्होंने कोई गलती नहीं की है. यही वजह है कि मंगलवार को राहुल गांधी द्वारा कमलनाथ के इमरती देवी को लेकर डिडे गए ‘आइटम’ वाले बयान पर अपनी नाराजगी जताने के बाद भी कमलनाथ ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. जैसा कि पॉलिटॉक्स ने कल भी बताया था कि बता दें कि मध्‍य प्रदेश की राजनीति में उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ और कांग्रेस को घेरने के लिए ‘आइटम’ वाले बयान को बड़ा सियासी मुद्दा बना लिया है.

बता दें, मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से जब कमलनाथ के इमरती देवी को लेकर दिए बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्‍होंने कहा, ‘देखिए, कमलनाथ जी मेरी पार्टी से ही हैं, लेकिन मैं निजी तौर पर इस तरह की भाषा पसंद नहीं करता हूं, जिसका इस्‍तेमाल उन्‍होंने किया है. मैं इसकी सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’ राहुल ने यह भी कहा कि, ‘महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं. हमें महिलाओं का सम्‍मान करना चाहिए. इस तरह की भाषा का महिलाओं के लिए इस्‍तेमाल मुझे कतई पसंद नहीं है.

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी से की शिकायत तो कमलनाथ ने पत्र लिखकर दिया जवाब, पढ़ें चिठ्ठी

वहीं इसी मुद्दे पर जब कमलनाथ से पत्रकारों ने राहुल गांधी की नाराजगी को लेकर टिप्‍पणी मांगी, तो कमलनाथ ने साफ कहा कि, ‘अब वो राहुल जी की राय है और उनको जो समझाया गया…! मैंने जिस संदर्भ में कहा था, वो साफ कर दिया है. इसमें कुछ और कहने की आवश्‍यकता नहीं है.’ कमलनाथ से जब पूछा गया कि क्‍या वह इमरती देवी से माफी मांगेंगे, तो उन्‍होंने कहा, ‘अब मैं क्‍यों माफी मांगूंगा, मैंने तो कह दिया कि मेरा लक्ष्‍य किसी का अपमान करना नहीं था. अगर मेरे बयान से कोई अपमानित महसूस करता है, तो मुझे खेद है. इसलिए अब फिर खेद प्रकट करने की कोई आवश्‍यकता मैं महसूस नहीं करता हूं.’

डबरा में चुनावी सभा में मंच से इमरती देवी को कहा था ‘आइटम’

दरअसल रविवार को ग्वालियर के डबरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री की जुबान फिसल गई थी. कमलनाथ ने यहां से बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी को तंज भरे लहजे में ‘आइटम‘ कहकर संबोधित किया था. कमलनाथ ने मंच से अपने भाषण में कहा था कि ‘सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं. यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ‘यह क्या आइटम है.’

Leave a Reply