बालमुकुंद आचार्य ने डोटासरा पर हत्या की साजिश रचने का लगाया आरोप, दिया ये बयान

Balmukund Acharya on dotasara
Balmukund Acharya on dotasara

प्रदेश में धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम करने के मुद्दे पर तेज हुई राजनीति, इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस के नेता भजनलाल सरकार पर साध रहे है निशानाम, वही हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर किया पलटवार, बालमुकुंद आचार्य ने डोटासरा को बताया पेपरलीक माफिया, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा- पेपरलीक माफिया गोविंद सिंह डोटासरा ने या तो मेरी कहीं सुपारी दे दी है, या उन्होंने किसी को मुझे मारने के लिए उकसाया, उन्हें कैसे पता कि मेरी जान को खतरा है? मैं सीधे तौर पर उन पर मेरी हत्या की साजिश रचने का लगाता हूं आरोप, उनके शब्दों से मेरा नहीं, बल्कि सनातन का हुआ अपमान, ऐसा करके उन्होंने फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस हमेशा से सनातन और भारतीय संस्कृति के है खिलाफ, समय आने पर जनता उन्हें देगी जवाब, भविष्य में वह कांग्रेस मुक्त भारत के विजन में अग्रणी भूमिका निभाएंगे, बता दें गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने बयान में कहा था कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि ऐसे नमूने विधानसभा में आ गए,उन्हें जनता ने अपनी समस्याओं के लिए चुना है, लेकिन वे हिंदू-मुस्लिम करके नफरत फैलने और धर्मेंद्र से केले मंगवाकर खाने का काम कर रहे हैं, उनके इस बयान के बाद भगवान करे वे सुरक्षित रहें, उनकी सुरक्षा भी बढ़ा देनी चाहिए, क्योंकि जो हरकतें वो कर रहे हैं पता नहीं कब, किसका, क्या दिमाग फिर जाए ‘

Google search engine