तो क्या गहलोत की जादूगरी से अमीन खान की हुई घर वापसी?

828978b8 f684 4e9f 9e49 c4dd10c20e75
828978b8 f684 4e9f 9e49 c4dd10c20e75

राजस्थान कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर,
पूर्व मंत्री अमीन खान की फिर से कांग्रेस पार्टी में हुई वापसी को लेकर होने लगी कई तरह की चर्चा, आज अमीन ख़ान का निष्कासन हुआ है रद्द, वही माना जा रहा है कि अमीन ख़ान की कांग्रेस में फिर से वापसी के पीछे है राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले पूर्व सीएम अशोक गहलोत का, गहलोत की जादूगरी से ही अमीन ख़ान का निष्कासन हुआ है रद्द, पिछले कुछ दिनों पहले अशोक गहलोत ने दिल्ली में पार्टी के कई नेताओं से की थी मुलाकात, वही इस दौरान अमीन ख़ान को लेकर भी गहलोत ने की होगी चर्चा, इसके साथ ही माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजस्थान कांग्रेस में हो सकते है कई और बड़े बदलाव

Google search engine