राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में हो सकता है मंत्रिमंडल फेरबदल, सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है की 4 मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी, मंत्रिमंडल फेरबदल में एक बड़े दिग्गज नेता को बनाया जा सकता है उपमुख्यमंत्री, वहीं पॉलिटॉक्स न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार किरोड़ी लाल मीणा बन सकते है तीसरे उपमुख्यमंत्री, माना जा रहा है कि इसे लेकर आलाकमान ने भी दे दी है हरी झंडी, लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या किरोड़ी लाल मीणा स्वीकार करेंगे उपमुख्यमंत्री का पद? तो वहीं पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी इस मामले में दिया है बयान, डोटासरा ने कहा- दिसंबर से पहले इन मंत्रियों की बदलेगी पर्ची और कोई बड़ी बात नहीं है कि बड़ी पर्ची भी बदल जाए, ये इसलिए कि ये काम कर ही नहीं रहे, सुबह से शाम भ्रमण करो, भ्रमित करो, भाषण दो, इसके अलावा कोई काम ही नहीं है इनके पास



























