‘ऐप के जरिए बारिश को आगे-पीछे और कम-ज्यादा किया जा सकता है’- धामी के मंत्री का फजीहत वाला बयान: उत्तराखंड सरकार में पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के बाद बंद सी हुई अजीबोगरीब बयानबाजी फिर से हो गई है शुरू, अब उत्तराखंड सरकार के आपदा मंत्री धन सिंह रावत ने एक बयान देकर करवाई अपनी फजीहत, उत्तराखंड में लगातार आ रही प्राकृतिक आपदा को लेकर रावत ने कहा- आईआईटी रुड़की और रिसर्च के लोगों के द्वारा बनाया हजा रहा है एक ऐप, जिसमें बारिश अगर ज्यादा आती है तो वो यह तय करेंगे कि किस क्षेत्र में आने वाली है कितनी आपदा, तब उस क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर देंगे, इसके साथ ही इस ऐप के जरिए बारिश को किया जा सकता है कम या ज्यादा और आगे-पीछे भी, मैं जल्द भारत सरकार को इस प्रजेटेंशन को दिखाने वाला हूं, हमने तीन लोगों की कमेटी बनाई गई है, उस कमेटी की रिपोर्ट 15 दिन में देंगे, किस क्षेत्र मे कितनी बारिश आने वाली है, उस क्षेत्र मे हम व्यवस्था करने में हम हो जायेंगे सक्षम

dhan singh rawat 1
dhan singh rawat 1

Leave a Reply