राजस्थान कांग्रेस में हुई संघटनात्मक नियुक्तियों के बाद बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- कांग्रेस में नहीं है कोई कैंप, केवल राहुल गांधी और खड़गे का ही है कैंप, राज्य की कांग्रेस है एकजुट, 2023 विधानसभा चुनाव में बनेगी कांग्रेस सरकार, नियुक्तियों पर कहा- हमने 60 प्रतिशत युवाओं को नई टीम में दिया मौका, देर से सही चुनाव के लिए पीसीसी की टीम है तैयार, अन्य जरूरी फैसले भी होंगे जल्द, जो नए पदाधिकारी बने है जल्द उनकी होगी बैठकें, जिला अध्यक्षों की भी होगी बैठक, सभी जाति वर्ग और क्षेत्र का नई टीम में रखा गया है ध्यान, देरी से निर्णय हुआ लेकिन कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, वर्किंग प्रेसिडेंट बनाए जायेंगे, जल्द इनके नामों का भी होगा ऐलान