Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीरघुविंदर शौकीन की जीवनी | Raghuvinder Shokeen Biography in Hindi

रघुविंदर शौकीन की जीवनी | Raghuvinder Shokeen Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Raghuvinder Shokeen Latest News – दिल्ली में अगले वर्ष फरवरी 2025 में विधान सभा का चुनाव होना है. चुनाव पूर्व कोई भी पार्टी और नेता कोई भी काम सोच समझकर ही करते है. दिल्ली की क्षेत्रीय राजनीति में भी अभी यही चल रहा है. इनमें नेताओ का एक पार्टी छोड़कर दूसरी में जाना आम बात मानी जाती है. इसी क्रम में दिल्ली की आतिशी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने 17 नवंबर 2024 को पार्टी और पद दोनों को बाय बाय कर दिया और उसके अगले ही दिन बीजेपी में शामिल हो गए. फिर क्या था उसके अगले ही दिन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के नांगलोई से दो बार के विधायक रहे रघुविंदर शौकीन को उनके स्थान पर कैबिनेट में बहाल कर लिया. यहाँ ध्यान देने वाली दो मुख्य बातें है, पहली की दोनों ही जाट विरादरी से आते है और इस कारण पार्टी की ओर से कैलाश गहलोत का कोई ज्यादा विरोध नहीं किया गया. दूसरी, यह कि उनकी भरपाई करने के लिए दूसरी जाट विरादरी के नागंलोई से विधायक रहे रघुविंदर शौकीन को कैबिनेट में जगह दे दिया गया. दिल्ली में जाट वोटर्स दस प्रतिशत है और केजरीवाल नहीं चाहते है कि चुनाव से ठीक दो महीने पहले जाटों को नाराज किया जाएँ. इसलिए उन्होंने बहुत सधी चाल से काम किया है. इसी को राजनीति कहते है. इस लेख में हम आपको दिल्ली की आतिशी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री श्री रघुविंदर शौकीन की जीवनी (Raghuvinder Shokeen Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

रघुविंदर शौकीन की जीवनी (Raghuvinder Shokeen Biography in Hindi)

पूरा नाम रघुविंदर शौकीन
उम्र 53 साल
जन्म तारीख
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा इंजीनियरिंग में स्नातक
कॉलेज एनआईटी कुरुक्षेत्र
वर्तमान पद दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम
माता का नाम
पत्नी का नाम
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता एम-449, गुरु हरकिशन नगर, पश्चिम विहार, नई दिल्ली-87
वर्तमान पता एम-449, गुरु हरकिशन नगर, पश्चिम विहार, नई दिल्ली-87
फोन नंबर +919811011925
ईमेल raghuvindershokeen[at]gmail[dot]com

रघुविंदर शौकीन का जन्म और परिवार (Raghuvinder Shokeen Birth & Family)

रघुविंदर शौकीन दिल्ली के रहने वाले है. उन्होंने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में अपना पेशा व्यवसायी बताया है. रघुविंदर शौकीन धर्म से हिन्दू है और जाति से जाट है. उनपर आपराधिक मामले दर्ज है.

रघुविंदर शौकीन की शिक्षा (Raghuvinder Shokeen Education)

रघुविंदर शौकीन ने वर्ष 1983 – 1988 में एनआईटी कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग में स्नातक किया है.

रघुविंदर शौकीन का शुरूआती जीवन (Raghuvinder Shokeen Early Life)

कॉलेज के दिनों में पढाई के दौरान रघुविंदर शौकीन छात्र आंदोलन से जुड़े रहे है. वह पेशे से सिविल इंजिनियर है पर राजनीति का उन्हें शुरू से शौक था और वह कॉलेज के दिनों से ही इसमें सक्रिय रहे था. इसी कारण वह बाद में राजनीति से जुड़ गए.

रघुविंदर शौकीन का राजनीतिक करियर (Raghuvinder Shokeen Political Career)

रघुविंदर शौकीन की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2015 से तब शुरू हुई जब उसी वर्ष में दिल्ली विधान सभा के चुनाव होने थे और उस चुनाव में आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रघुविंदर शौकीन पर भरोसा करते हुए उन्हें दिल्ली के नांगलोई विधान सभा सीट से आप का उम्मीदवार बनाया. रघुविंदर शौकीन का यह पहला चुनाव था और संयोग से वह अपने पहले ही चुनाव में जीत गए. जीत के बाद रघुविंदर शौकीन नांगलोई विधान सभा से चुनकर दिल्ली विधान सभा पहुंचे.

2015 में हुए दिल्ली विधान सभा चुनाव में रघुविंदर शौकीन ने भारतीय जनता पार्टी के मनोज कुमार शौक़ीन को लगभग 37024 मतों के अंतराल से पराजित किया था. इस चुनाव में रघुविंदर शौकीन को 83,259 मत पड़े तो वही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार  मनोज कुमार शौक़ीन को 46,235 मत पड़े.

2020 में जब दिल्ली का विधान सभा चुनाव हुआ तब आप आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रघुविंदर शौकीन को एक बार फिर से टिकट दिया और उन्हें  दिल्ली के नांगलोई से अपना उम्मीदवार बनाया. किस्मत ने रघुविंदर का इस बार फिर से साथ दिया और वह 2020 के दिल्ली विधान सभा चुनाव में जीत गए. वह एक बार फिर से पार्टी और अरविंद केजरीवाल की उम्मीदों पर खरे उतरे.

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुमन लता को 11,624 वोटो से पराजित किया. इस चुनाव में रघुविंदर शौकीन को 74,302 मत पड़े तो वही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुमन लता को 62,596 मत पड़े.

रघुविंदर शौकीन दो बार के एम्एलए होने के बाद भी पार्टी ने उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं थी और न ही उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान दिया था पर जब अचानक से जब 17 नवंबर 2024 को कैलास गहलोत ने पार्टी और मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया तब दिल्ली की आतिशी सरकार ने अगले ही दिन यानि 18 नवंबर 2024 को मंत्रिमंडल में स्थान दे दिया. रघुविंदर शौकीन को दिल्ली की आतिशी सरकार में रघुविंदर शौकीन को सड़क और परिवहन मंत्री बना दिया.

पेशे से सिविल इंजीनियर रहे रघुविंदर शौकीन बाहरी दिल्ली के जाट नेता है. उन्हें मनीष सिसोदिया का करीबी भी बताया जाता है. अब यही कारण है कि उन्हें आतिशी सरकार में कैबिनट में स्थान दिया है. दिल्ली की राजनीति में जाट और गुर्जर वोटर्स सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.

जाटों के वोट आम आदमी पार्टी से दूर न जाएं इसी को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल ने कैलाश गहलोत की भरपाई के लिए एक दूसरे जाट नेता रघुविंदर शौकीन को गहलोत के स्थान पर मंत्रिमडल में शामिल कर लिया.

रघुविंदर शौकीन की संपत्ति (Raghuvinder Shokeen Net Worth)

2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय रघुविंदर शौकीन के द्वारा घोषित कुल संपत्ति 12 करोड़ है. इसके साथ ही उनपर 3.5 करोड़ का कर्ज भी है. रघुविंदर शौकीन ने अपने कमाई का जरिया व्यवसाय को बताया हैं.

इस लेख में हमने दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रघुविंदर शौकीन की जीवनी (Raghuvinder Shokeen Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img